Flight Travel के बारे में क्या आप जानते हे?
- बिहार और गुजरात के यात्रिओं को छोड़कर सभी यात्री घरेलु यात्रा में 5 Litre तक शराब अपने checkin luggage में ले जा सकते हे|
- तरल प्रदार्थ जैसे घी, अचार, तेल, शराब इत्यादि केवल check-in baggage में ही ले जा सकते हे| Cabin baggage में ले जाने पर ये सामान security चेकिंग के दौरान जमा कर लिए जायेंगे|
- udChalo से डिफेन्स टिकट बुकिंग करने पर GoAir, SpiceJet, Flybig और Air India मे डिफेंस से जुड़े यात्री 25 kg तक का check-in baggage ले जा सकते हैं l
- नए सरकारी नियमो के अनुसार यात्रियों को यात्रा से पहले Web Check-in करना अनिवार्य नहीं हे| Web Check-in एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंच कर भी किया जा सकता हे और ये निशुल्क हे|
- समय पर check-in करने वाले यात्रिओ की फ्लाइट अगर 2 घंटे से ज्यादा लेट होती हे तो Airlines को यात्रिओ के लिए भोजन की व्यवस्था करनी होती हे|
- अगर आपकी connecting फ्लाइट हे जो की अलग अलग Airlines की हे और आपकी पहली फ्लाइट लेट होती जिसकी वजह से आपकी दूसरी फ्लाइट छूट जाती हे तो आपको दूसरी टिकट पर कोई रिफंड नहीं मिलता हे| अगर आपकी connecting फ्लाइट एक ही Airline की हे तो इस परिस्थिति में आपको दूसरे फ्लाइट का फुल रिफंड मिलता हे|
- अगर आपकी connecting flight हे तो आपका check-in luggage आपकी यात्रा समाप्त होने पर ही मिलता हे| कृपया यात्रा के दौरान अपना इस्तेमाल में आना वाला सामन अपने cabin luggae में अपने साथ ही रखे|
- कई एयरपोर्ट्स पर डिफेन्स यात्रिओ के लिए Lounge की सुविधा मुफ्त हे| अधिक जानकारी के लिए कृपया एयरपोर्ट heldesk से संपर्क करे|
- महिलाएँ जो अपने Infant (2 साल से कम) के साथ अकेले सफर कर रहीं हैं उन्हें अलग से दूसरी सीट लेने की आव्यशकता नहीं है और वो बिना extra पैसे भरे window seat भी बुक कर सकती है|
- सभी यात्रियों को अपने यात्रा से जुड़े जरूरी सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए बुकिंग के दौरान अपना सही Phone Number और E-Mail Id udChalo पर प्रदान करे|
- Terminal की जानकारी आपके टिकट पर होती हे लेकिन अपनी यात्रा से पहले आप Airline की website पर अपने Terminal की जानकारी जरूर चेक करे|
- Wheelchair की सुविधा के लिए आप Airline से अपनी यात्रा से 48 Hours पहले request कर सकते हे|
- पहचान पत्र के लिए Airport पर आपका Dependent Card, Canteen Card, Aadhaar Card, Driving License और Passport स्वीकार किया जाता हे|
- एयरलाइन्स से जुडी कोई भी शिकायत आप AirSewa की वेबसाइट पर कर सकते हे|
- udChalo से आप Balmer Lawrie की LTC claimable टिकट्स की बुकिंग request कर सकते हे|
- udChalo के द्वारा आपको आपके Holidays प्लान करने में एवं खर्चे का LTC claim करने के लिए सहायता मिलती है|
- किसी भी company की website या application से बुकिंग करने से पहले या अपने बारे में कोई भी जानकारी देने से पहले ये चेक कर ले की कही ये company Chinese तो नहीं हे? ये आपके security के लिए बहुत जरूरी हे|